चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के लोगों के लिए घर खरीदने का सपना अब हकीकत बनने वाला है। सेक्टर-53 में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (CHB) की नई हाउसिंग स्कीम को मंजूरी मिल गई है, जिसमें कुल 372 फ्लैट बनाए जाएंगे। खास बात ये है कि यह स्कीम गरीब तबके से लेकर मिडल क्लास तक के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। अब इस योजना को जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा और एक महीने के भीतर लॉन्च होने की उम्मीद है।
दरअसल, यह हाउसिंग स्कीम काफी सालों से लटकी हुई थी। 2018 में इसे पहली बार शुरू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन फ्लैट्स की ऊंची कीमतों के कारण इसे रोक दिया गया। इसके बाद 2023 और 2024 में फिर से विचार किया गया, लेकिन प्रशासन ने इसे जरूरी नहीं माना। अब 2025 में नए सिरे से सर्वे हुआ और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हरी झंडी दे दी है। सिर्फ अंतिम मंजूरी बाकी है।
इस स्कीम के तहत तीन तरह के फ्लैट होंगे: 3BHK के 192 फ्लैट, 2BHK के 100 फ्लैट और EWS कैटेगरी के 80 फ्लैट। इनकी कीमतें 73 लाख रुपये से लेकर 2.3 करोड़ रुपये तक होंगी। पहले इनकी कीमतें कम थीं, लेकिन अब कलेक्टर रेट बढ़ने के कारण दामों में काफी इजाफा हुआ है। EWS फ्लैट जो पहले 55 लाख में मिल रहा था, अब उसकी कीमत 73 लाख तक पहुंच गई है।
लंबे समय से अपने घर का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए यह स्कीम किसी राहत की खबर से कम नहीं है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मंजूरी के बाद इसे कितनी जल्दी लॉन्च किया जाता है और क्या कीमतों में और कोई बदलाव होगा।