चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: नई एग्रीगेट पॉलिसी लागू होने के बाद प्रशासन ने अब टैक्सी, ऑटो और बाइक राइड के किराए तय कर दिए हैं। इसके तहत 4-सीटर टैक्सी के पहले 3 किलोमीटर के लिए ₹90 और 6-सीटर टैक्सी के लिए ₹100 वसूले जाएंगे। इससे आम लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
ऑटो चालकों के लिए नए किराए के अनुसार पहले 3 किलोमीटर पर ₹50 देने होंगे, जबकि बाइक टैक्सी के लिए ₹30 तय किया गया है। अब तक रेट्स को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी, लेकिन प्रशासन ने अब इन्हें पॉलिसी में शामिल कर स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसके अलावा, राइड कैंसिलेशन को लेकर भी नए नियम लागू किए गए हैं। अब टैक्सी बुक करने के बाद अगर कोई यात्री कैंसिल करता है तो उस पर ₹100 का जुर्माना लगेगा। यही नियम ड्राइवर पर भी लागू होगा—अगर वह राइड कैंसल करता है, तो उस पर भी दंड लगेगा।
नए किराए और जुर्माने की यह व्यवस्था आम यात्रियों के लिए महंगी साबित हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जो रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए टैक्सी या बाइक राइड का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि प्रशासन का तर्क है कि यह कदम सिस्टम में अनुशासन और पारदर्शिता लाने के लिए जरूरी है।