चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। आज नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई, जहां मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की प्रेमलता और भाजपा की हरप्रीत कौर बबला के बीच सीधा मुकाबला तय हुआ। इसके अलावा, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी और भाजपा की बिमला दुबे आमने-सामने होंगे। वहीं, डिप्टी मेयर पद के लिए कांग्रेस की तरुणा मेहता और भाजपा के लखबीर बिल्लू के बीच संघर्ष देखने को मिलेगा।
मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रेमलता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि, उनके नामांकन को लेकर कांग्रेस के कुछ पार्षदों में असंतोष देखा गया है। पंजाब भवन में हुई बैठक के दौरान जब प्रेमलता के नाम का ऐलान किया गया, तो कांग्रेस के पार्षद और आम आदमी पार्टी की एक पार्षद ने अपनी नाखुशी जाहिर की।
पार्षदों की नाराजगी पर फिलहाल कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन सूत्रों की मानें तो यह असहमति पार्टी की रणनीति और उम्मीदवार चयन को लेकर है। चुनावी समीकरण में इन भावनाओं का असर कितना पड़ेगा, यह परिणाम आने के बाद ही साफ होगा।
इन चुनावों में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों पार्टियां अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं। इस बीच कांग्रेस भी अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। चंडीगढ़ नगर निगम का यह चुनाव राजनीतिक दलों के लिए अहम साबित हो सकता है।