चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: यू.टी. चंडीगढ़ की रजिस्टरिंग एवं लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) ने 18 से 20 मई तक कूल 0001 से 9999 तक के नंबरों वाली नई सीरिज “सी.एच.01 सी.जैड” की ई-नीलामी कर धमाल मचा दिया। इस दौरान वाहनों के पसंदीदा फैंसी और चॉइस नंबरों के लिए भारी भीड़ लगी।
सबसे चर्चित नंबर 0001 इस बार 31 लाख रुपए में नीलाम हुआ, जो पिछली बार बिका था 25 लाख रुपए से भी 6 लाख रुपए ज्यादा है। बड़े बजट वाले कलेक्टर्स और कार प्रेमी शिद्दत से इन खास नंबरों पर बोली लगाते दिखे।
इस सीरिज के नंबरों के साथ-साथ पहले बची हुई फैंसी-विशेष रेजिस्ट्रेशन नंबरों की भी नीलामी हुई, जिससे आर.एल.ए. ने कुल 2.94 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया।