चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हरियाणा के शिक्षा जगत में मंगलवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच सुबह 11:30 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक निर्धारित की गई है। यह बैठक स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित की जाएगी, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष को बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इस चर्चा का मकसद अध्यापक संघ के लंबित मुद्दों, शिक्षकों के प्रशासनिक और सेवा से जुड़े मामलों तथा विभागीय नीतियों पर ठोस विचार-विमर्श करना है।
बैठक में निदेशक, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), संयुक्त निदेशक (प्रशासन व एमएसएस) सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं विभाग ने केयरटेकर को सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इस बैठक को शिक्षा क्षेत्र के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि अध्यापक संघ बीते लंबे समय से अपनी मांगों और सेवा-संबंधी समस्याओं पर विभाग से संवाद की प्रतीक्षा कर रहा था। अब उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक से शिक्षकों के कई पुराने मुद्दों का समाधान निकल सकता है।