चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के किशनगढ़ इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निजी होटल का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा। यह हादसा होटल लेक व्यू की तीसरी मंजिल पर हुआ, जहां छज्जा लोहे की ग्रिल समेत नीचे गिरा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि नीचे खड़ी एक कार और एक साइकिल को नुकसान जरूर हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए और एहतियातन होटल को पूरी तरह खाली करवा दिया गया। राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
फिलहाल छज्जा गिरने की वजह साफ नहीं हो सकी है, लेकिन इस घटना ने होटल की निर्माण गुणवत्ता और रखरखाव पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। किशनगढ़ क्षेत्र, जो आईटी पार्क के पास है, वहां होटल और रिहायशी इलाकों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में इस घटना से स्थानीय लोगों में भी चिंता देखी जा रही है।