चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर बनी समिति 14 से 17 जून तक चंडीगढ़ दौरे पर रहेगी। इस दौरे की शुरुआत 13 जून की शाम से होगी, जब समिति के सदस्य चंडीगढ़ पहुंचेंगे। 14 जून को पंजाब की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों जैसे कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी, शिअद और बसपा के नेताओं के साथ बैठक की जाएगी, जिसमें इस योजना पर विचार-विमर्श होगा। शाम को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात तय है, जिसके बाद रात्रिभोज होगा।
15 जून को समिति के सदस्य भाखड़ा-नांगल डैम का दौरा करेंगे। इसके बाद 16 जून को हरियाणा के राजनीतिक दलों — भाजपा, कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और बीएसपी आदि — के नेताओं व पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ अनौपचारिक चर्चा होगी। इसके बाद दोपहर को शैक्षणिक और व्यवसायिक संस्थाओं जैसे पंजाब यूनिवर्सिटी, आईआईटी रोपड़, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय और चंडीगढ़ बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी बातचीत होगी।
16 जून की शाम समिति हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके सरकारी आवास पर मिलेगी। बैठक के बाद रात्रिभोज भी होगा। इस मुलाकात में हरियाणा सरकार के दृष्टिकोण और सुझावों को जाना जाएगा। पूरे दिन की बातचीत में राजनीतिक और शैक्षणिक दोनों पहलुओं को शामिल किया जाएगा, जिससे समिति को ज़मीनी राय मिल सके।
17 जून को समिति का शेड्यूल अधिकारियों से मुलाकातों से भरा होगा। इस दिन पंजाब और हरियाणा की सरकारों के मुख्य सचिव, डीजीपी और शिक्षा, कानून, वित्त आदि विभागों के प्रमुखों से अनौपचारिक चर्चा होगी। इसके बाद चंडीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी। दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के प्रतिष्ठित नागरिकों व जन प्रतिनिधियों के साथ 'एक देश, एक चुनाव' पर खुलकर बातचीत होगी। 18 जून को समिति के सदस्य सड़क मार्ग से शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।