चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में लगातार तीसरी बार विशालकाय अजगर मिलने से लोगों में डर का माहौल है। शुक्रवार को कैंबवाला इलाके में करीब 10 फीट लंबे अजगर ने एक कुत्ते को दबोच लिया और उसे जकड़कर मार डाला। अजगर उसे निगलने ही वाला था कि वहां मौजूद लोगों ने वन विभाग को खबर कर दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू कर लिया।
इससे पहले भी 30 जून को सुखना लेक किनारे पेड़ पर लिपटा 10 फीट लंबा अजगर मिला था, जिसे वन विभाग और दमकल विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर सुरक्षित किया था। इसके बाद 11 जुलाई को कांसल फॉरेस्ट में करीब 7 फीट लंबा अजगर पेड़ की शाखा पर लटका मिला था। उस वक्त भी रेस्क्यू टीम को बुलाना पड़ा था।
लगातार ऐसे मामले सामने आने से लोग सहमे हुए हैं। अजगरों के बार-बार रिहायशी इलाकों में दिखने से यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये सांप जंगल छोड़कर आबादी के पास क्यों आ रहे हैं? इससे लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी मामले में घबराएं नहीं, तुरंत जानकारी दें ताकि अजगर को सुरक्षित पकड़ा जा सके।