चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: पंजाब में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राजपुरा के मराए बनजारा से चंडीगढ़ तक 18 किलोमीटर लंबा नया रेल ट्रैक बनाया जाएगा। इस ट्रैक के बनने से मालवा के 13 जिले सीधे पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से जुड़ जाएंगे।
बिट्टू ने बताया कि अब तक लोगों को चंडीगढ़ आने-जाने में दिक्कत होती थी, लेकिन इस प्रोजेक्ट के बाद उनकी परेशानी दूर हो जाएगी। यह प्रोजेक्ट दो साल में पूरा किया जाएगा और इससे यात्रियों को तेज़ और आसान सुविधा मिलेगी।
रेल राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस प्रोजेक्ट पर 443 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। पंजाब सरकार को सिर्फ जमीन अधिग्रहण करनी होगी, जिसका भुगतान भी केंद्र सरकार करेगी। यानी इस पर पंजाब का कोई पैसा नहीं लगेगा।
उन्होंने कहा कि मालवा क्षेत्र के लोग पिछले 50 साल से इस ट्रैक की मांग कर रहे थे। इस रेल लाइन के शुरू होने के बाद बसों के मुकाबले किराया भी कम होगा और राजधानी तक पहुंचने में 66 किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा।