लखनऊ न्यूज डेस्क: त्योहारों पर लम्बी छुट्टियों की मांग के चलते बड़े महानगरों से लखनऊ की उड़ानों का किराया आसमान छूने लगा है। 26 अक्तूबर को मुम्बई से लखनऊ का किराया 28 हजार रुपये तक पहुंच गया, जबकि बेंगलुरु से यह 21 हजार रुपये से भी अधिक हो चुका है। पुणे की उड़ानें पूरी तरह बुक हो चुकी हैं। इस साल दिवाली का पर्व 29 अक्तूबर से शुरू होकर 2 नवम्बर तक चलेगा, जिसमें 29 को धनतेरस, 30 को छोटी दिवाली, 31 को दिवाली, 1 नवम्बर को गोवर्धन पूजा और 2 नवम्बर को भाई दूज मनाया जाएगा।
दूसरे शहरों में नौकरी और पढ़ाई कर रहे लोग त्योहार की लंबी छुट्टियां अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं। 26 अक्तूबर को शनिवार है और 27 को रविवार, ऐसे में अगर 28 तारीख की एक दिन की छुट्टी ली जाए तो 26 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक का लंबा अवकाश मिल सकता है। इस मौके को कोई छोड़ना नहीं चाहता। ट्रैवेल एजेंटों के अनुसार, यही कारण है कि मुम्बई, बेंगलुरु, पुणे जैसे शहरों से लखनऊ के लिए 26 अक्तूबर की फ्लाइट्स पहले ही बुक हो चुकी हैं। कम सीटें बचने के कारण डायनमिक फेयर की वजह से किराया लगातार बढ़ता जा रहा है।
26 अक्तूबर को विमान किराए की स्थिति इस प्रकार है:
- *मुम्बई से लखनऊ (एयर इंडिया एआई 625)*: किराया ₹28,123
- *मुम्बई से लखनऊ (अलायंस एयर आईएक्स 670)*: किराया ₹16,577
- *बेंगलुरु से लखनऊ (अलायंस एयर आईएक्स 927)*: किराया ₹18,314
- *पुणे से लखनऊ (अलायंस एयर आईएक्स 1329)*: किराया ₹19,698