चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 28 जुलाई को मोहाली में गमाडा कार्यालय के बाहर बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि इस विरोध में मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और रोपड़ जिलों के पीड़ित किसान और लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति लोगों के हितों के खिलाफ है और इसके खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है।
धरने की तैयारियों को लेकर 24 जुलाई को दो अहम बैठकें रखी गई हैं। पहली मीटिंग सुबह 10:30 बजे मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में और दूसरी दोपहर 3 बजे फतेहगढ़ साहिब के गुरुद्वारा साहिब में होगी। इन बैठकों में संबंधित जिलों के नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठकें जिला जत्थेदारों की अध्यक्षता में होंगी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इन्हें संबोधित करेंगे।
डॉ. चीमा ने इन जिलों के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं से समय पर पहुंचने की अपील की है ताकि धरने की योजना को मजबूती दी जा सके। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं बल्कि पंजाब की जनता के अधिकारों की लड़ाई है।
अब देखना होगा कि 28 जुलाई को होने वाला यह प्रदर्शन कितना असर दिखाता है और क्या मान सरकार इस नीति को लेकर कोई प्रतिक्रिया देती है।