चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में हुई 8वीं नेशनल सवात चैंपियनशिप-2025 में बिहार के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और पूरे देश में राज्य का गौरव बढ़ाया। टीम ने कुल 24 पदक अपने नाम किए, जिनमें 10 गोल्ड, 6 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज शामिल हैं। इस शानदार प्रदर्शन के चलते बिहार ने ऑल इंडिया स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया और द्वितीय उपविजेता टीम का खिताब हासिल किया।
प्रतियोगिता 5 से 8 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हुई, जिसमें देशभर की टीमें शामिल हुईं। बिहार टीम के खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाकर सभी का ध्यान खींचा। राष्ट्रीय सवात संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह ने टीम के मुख्य कोच एवं तकनीकी प्रमुख शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव को उपविजेता टीम ट्रॉफी प्रदान की। वहीं कोच आशिफ अनवर और टीम मैनेजर सुनील कुमार को भी प्रतीक चिन्हों से सम्मानित किया गया।
पदक विजेताओं की मुख्य सूची:
सब जूनियर: सावी सिंह, नंदनी कौशल
कैडेट: अन्नया श्रीवास्तव, श्रृष्टि भारद्वाज, इशिका मेहता, मो. ऐहान, सूर्यांस देव मेहता, अक्षत कुमार श्रेष्ठ, कुमारी अन्नया, श्रेया सुरभि
जूनियर: अनुष्का अभिषेक, अक्षित राज गुप्ता, राज लक्ष्मी, अलिसा रहमान, अंशिका वर्णवाल, श्रेयस जयसवाल
यूथ: अदिति कुमारी, रितेश रंजन, तनमय श्रीवास्तव, आयुष कुमार
सीनियर: उपासना आनंद, रिद्धिमा, नासिर फिरोज, ज्योति कुमारी
राज्य सवात संघ, बिहार के संरक्षक पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम, अध्यक्ष संजीव कुमार और कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता टीम भावना और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में बिहार के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।