चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ पुलिस इन दिनों अपने सभी थानों का क्राइम रिकॉर्ड अपडेट करने में जोर-शोर से जुटी हुई है। वजह है 19 मई 2025 को होने वाली एक अहम क्राइम मीटिंग, जिसकी अध्यक्षता चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया करने वाले हैं। यह पहली बार होगा जब प्रशासक सीधे शहर के थानों के प्रभारी अफसरों से अपराध से जुड़ी जानकारी लेंगे। बैठक में एसएसपी, डीएसपी और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों की क्राइम रिपोर्ट का लाइव ब्यौरा देंगे।
बैठक से पहले ही प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं कि सभी थानों का आपराधिक रिकॉर्ड पूरी तरह से अपडेट होना चाहिए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मुंशी से पुराने और नए केसों का डाटा तुरंत तैयार करवाएं। जांच अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में दर्ज मामलों की फाइलों को तेजी से पूरा कर रहे हैं। अगर किसी भी अधिकारी की रिपोर्ट अधूरी पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजभवन में सुरक्षा को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग हो चुकी है, जिसमें पुलिस के बड़े अफसर शामिल हुए थे। तब शहर में गश्त बढ़ाने, नाकेबंदी और जांच सख्त करने के निर्देश दिए गए थे। अब आने वाली 19 मई की बैठक में शहर की लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ी समीक्षा की जाएगी।