चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के नव नियुक्त मुख्य सचिव एच. राजेश प्रसाद ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया। वे शाम को चंडीगढ़ पहुंचे और सेक्टर-6 स्थित यूटी स्टेट गेस्ट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से पंजाब राज भवन में औपचारिक मुलाकात की। राज्यपाल ने उन्हें कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
आईएएस प्रसाद इससे पहले जम्मू में तैनात थे। कर्नाटक के निवासी और 1 जून 1967 में जन्मे प्रसाद ने बीकॉम की पढ़ाई के बाद एलएलबी की डिग्री हासिल की और फिर इग्नू और पांडिचेरी यूनिवर्सिटी से फाइनेंस और पब्लिक मैनेजमेंट में एमबीए किया।
साल 1995 बैच के आईएएस अधिकारी प्रसाद ने अपने करियर की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश में जिला कलेक्टर के रूप में की। इसके बाद वह साउथ दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर भी रहे। दिल्ली प्रशासन में रहते हुए उन्होंने शहरी विकास, व्यापार एवं कर विभाग में आयुक्त के रूप में और शिक्षा तथा शहरी विकास विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर सेवाएं दीं।