चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: सर्दियों के मौसम को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों की बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की समय-सारणी में बदलाव किया है। नया शेड्यूल 16 अक्तूबर 2025 से 15 अप्रैल 2026 तक लागू रहेगा। प्रशासन का कहना है कि यह कदम मरीजों की सुविधा और सर्दियों में आरामदायक इलाज सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
सरकारी बहु-विशेषता अस्पताल (GMSH) सेक्टर 16 और इससे जुड़े सभी एएएम/यूएएएम/डिस्पेंसरी, सिविल अस्पताल सेक्टर 22, सिविल अस्पताल मनीमाजरा और सिविल अस्पताल सेक्टर 45 में ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान मरीजों को समय पर इलाज और दवाइयों की सुविधा दी जाएगी।
हालांकि, सेक्टर 29 और सेक्टर 23 की ईएसआई डिस्पेंसरी तथा यूटी सचिवालय और हाईकोर्ट की डिस्पेंसरी के मौजूदा ओपीडी समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रशासन ने कहा कि इन संस्थानों में मरीजों और कर्मचारियों के कामकाज को ध्यान में रखते हुए समय अपरिवर्तित रखा गया है।
चंडीगढ़ प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अस्पताल आने से पहले समय की जानकारी जरूर लें और अपनी सुविधानुसार ओपीडी का लाभ उठाएं। सर्दियों के मौसम में यह बदलाव मरीजों के लिए सुविधाजनक साबित होगा।