चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के चलते 7 मई से बंद पड़ा शहीद भगत सिंह चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट सोमवार सुबह 10:30 बजे से फिर से ऑपरेशनल हो गया है। अब यहां से दुबई और अबूधाबी जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ, गोवा और श्रीनगर जैसे प्रमुख भारतीय शहरों के लिए भी उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइनों से फ्लाइट शेड्यूल की पुष्टि करने की अपील की है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, एयरपोर्ट से रोजाना 84 फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा। एयरपोर्ट का सामरिक महत्व भी काफी है, क्योंकि यह इंडियन एयरफोर्स के 3 बेस रिपेयर डिपो (थ्री बीआरडी) और वायुसेना स्टेशन के बीच स्थित है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस एयरपोर्ट का उपयोग संवेदनशील सीमाई क्षेत्रों जैसे लेह-लद्दाख में रसद और हथियार भेजने के लिए किया गया था।
इसके साथ ही, अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी 12 मई 2025 से सभी वाणिज्यिक और घरेलू उड़ानों के लिए खुला कर दिया गया है। अब यहां से भी नियमित उड़ानों का संचालन शुरू हो गया है।
एयरपोर्ट के सीईओ अजय कुमार वर्मा ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया था। उन्होंने यात्रियों से धैर्य रखने के लिए धन्यवाद कहा और आश्वासन दिया कि अब उड़ान सेवाएं पूरी तरह सामान्य हो गई हैं।