चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ मेयर चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 24 जनवरी को प्रस्तावित चंडीगढ़ मेयर चुनाव को स्थगित कर दिया है। इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव भी अब अगले आदेश तक टल गए हैं।
हाईकोर्ट का कहना है कि मेयर का कार्यकाल 30 जनवरी 2025 तक रहेगा, और चुनाव 29 जनवरी के बाद ही कराए जाएंगे। कोर्ट ने 24 जनवरी के चुनाव नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही नए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।
पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव 24 जनवरी को होने थे, और इसके लिए आज नामांकन दाखिल किए जाने थे। हालांकि, अब चुनाव की तारीखों में बदलाव के बाद, आगामी चुनावों को लेकर नई योजना बनाई जाएगी।
चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर ये फैसला अदालत की ओर से लिया गया है, जिसे चुनाव प्रक्रिया में देरी का कारण माना जा रहा है।