चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में नगर निगम चुनावों को फिलहाल टाल दिया गया है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 20 जनवरी को इस मामले में अपना फैसला सुनाया और 24 जनवरी को होने वाले मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, और डिप्टी मेयर के चुनावों को स्थगित कर दिया। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि ये चुनाव 29 जनवरी के बाद कराए जाएं।
यह मामला तब सामने आया जब वर्तमान मेयर कुलदीप कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने अपने कार्यकाल के समाप्त होने की तारीख 20 फरवरी को बताकर चुनावों को उनके कार्यकाल समाप्त होने के बाद आयोजित करने की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने पिछले नगर निगम चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि चूंकि वे 30 जनवरी को हुए थे, इसलिए इस बार भी चुनाव 29 जनवरी के बाद होंगे।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय टंडन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। बीजेपी ने मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए बिमला दुबे, और डिप्टी मेयर पद के लिए लखबीर सिंह बिल्लू के नाम फाइनल किए हैं।
चंडीगढ़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। आम आदमी पार्टी की छह महिला पार्षदों ने मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। प्रेम लता, जसविंदर कौर और अंजू कत्याल टिकट की दौड़ में सबसे आगे हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से जसबीर सिंह बंटी सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए और तरुणा मेहता डिप्टी मेयर पद के लिए मैदान में हैं।
चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के पास 15 पार्षद, कांग्रेस के पास 8 पार्षद और आम आदमी पार्टी के पास 13 पार्षद हैं। चुनावों में इन तीनों दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, खासकर जब कांग्रेस और आप ने गठबंधन कर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।