चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत शनिवार को शहर में सफाई अभियान चलाते हुए प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल और कचरा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर सफाई विभाग की कई टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने अलग-अलग बाजारों और इलाकों में निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानदारों को प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग और भंडारण करते हुए पकड़ा गया, जो नगर निगम के ठोस कचरा प्रबंधन नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
इस अभियान के तहत नगर निगम की टीमों ने कुल 165 लोगों के खिलाफ चालान जारी किए। इनमें 43 चालान प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल और बिक्री पर, 68 चालान सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने पर, 52 चालान कचरे की उचित छंटाई न करने पर और 1-1 चालान निर्माण और बागवानी के कचरे के अनुचित निपटान पर जारी किए गए। इन पर 500 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है।
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि सफाई अभियान के दौरान टीमों ने एक नई पहल की। खुले में फेंके गए कचरे की जांच कर उसमें से दुकानों के बिल, पेमेंट स्लिप और अन्य सबूत इकट्ठा किए गए। इन साक्ष्यों के आधार पर 12 लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने के आरोप में चालान जारी किया गया। कमिश्नर ने कहा कि स्वच्छता नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।