चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ पुलिस अब वाहन चालकों को केवल ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ही रोक सकेगी। डीजीपी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई चालक नियमों का उल्लंघन नहीं कर रहा है, तो उसे बिना वजह न रोका जाए। खासकर परिवार के साथ चल रही गाड़ियों को रोकने से बचने के आदेश दिए गए हैं।
डीजीपी का कहना है कि इसका उद्देश्य पुलिस की छवि सुधारना और जनता के बीच विश्वास बढ़ाना है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें पुलिसकर्मी नाकों पर वाहन चालकों को रोकते और परेशान करते दिखाए गए थे। इसी को देखते हुए मैनुअल चालान पर रोक लगाई गई है और अब चालान केवल सीसीटीवी कैमरों के जरिए ही जारी किए जाएंगे।
शहर के हर थाना क्षेत्र में शाम के समय सुरक्षा और अपराध रोकने के लिए नाके लगाए जाते हैं। पहले यहां पुलिसकर्मी अक्सर चालान काटते थे, लेकिन अब थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि वाहन केवल तब रोके जाएं जब ट्रैफिक नियम का उल्लंघन हो।
लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस की इस मनमानी की कई बार शिकायत की थी। डीजीपी हुड्डा ने यह सुनिश्चित किया है कि अब चालान सिर्फ नियम उल्लंघन पर ही होंगे और प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। इसके साथ ही शहर में आने वाली बाहरी राज्यों की गाड़ियों पर हो रही अतिरिक्त रोक-टोक और वसूली की शिकायतों को भी रोकने का निर्देश दिया गया है।