चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हर साल नई ऊंचाइयों को छू रही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर अपनी मजबूत मौजूदगी का एहसास करवाया है। हाल ही में आई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट 2025 में यूनिवर्सिटी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब यूनिवर्सिटी ने CUCET 2025 के ज़रिए 210 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप की घोषणा की है, जिससे छात्रों को 100% तक स्कॉलरशिप मिल सकती है। खास बात ये है कि अब तक यूनिवर्सिटी 1.30 लाख से ज्यादा छात्रों को स्कॉलरशिप दे चुकी है, जिसमें से 53,145 छात्रों ने पिछले पांच सालों में इसका फायदा उठाया है।
हरियाणा के हजारों छात्रों को स्कॉलरशिप और प्लेसमेंट का लाभ
हरियाणा के 7,250 छात्र इस समय चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें से 1160 छात्रों को 2023-24 में स्कॉलरशिप मिली है। इस जानकारी को यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार प्रोफेसर (डॉ) आरएस बावा ने हरियाणा के कैथल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा किया। उन्होंने बताया कि इस बार 210 करोड़ रुपये में से 170 करोड़ रुपये मोहाली कैंपस के लिए और 40 करोड़ रुपये लखनऊ कैंपस के छात्रों के लिए रखे गए हैं। स्कॉलरशिप के लिए छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (https://www.cuchd.in/scholarship/) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रैंकिंग में दमदार प्रदर्शन, इंडस्ट्री में मांग में हैं CU के छात्र
प्रो. बावा ने बताया कि यूनिवर्सिटी लगातार ग्लोबल रैंकिंग्स में आगे बढ़ रही है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड, ऑक्सफोर्ड जैसी ग्लोबल यूनिवर्सिटीज के बीच खुद को स्थापित किया है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में इसे देश की टॉप 20 यूनिवर्सिटीज में जगह मिली है। इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से टैलेंट तैयार करना ही इस सफलता की बड़ी वजह है।
प्लेसमेंट में भी रिकॉर्ड ब्रेकिंग कामयाबी, 1.74 करोड़ का पैकेज तक मिला
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 2024-25 की प्लेसमेंट ड्राइव में 904 कंपनियों ने हिस्सा लिया और छात्रों को 9124 जॉब ऑफर्स दिए। सबसे बड़ा इंटरनेशनल पैकेज 1.74 करोड़ का रहा जबकि डोमेस्टिक पैकेज 54.75 लाख तक गया। 31 कंपनियों ने 20 लाख और 52 कंपनियों ने 15 लाख से ज्यादा के पैकेज दिए। हरियाणा के 834 छात्रों को बड़ी-बड़ी कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले हैं, जिनमें 469 लड़कियां शामिल हैं। खास बात यह भी है कि कैथल के 24 छात्रों को कुल 27 जॉब ऑफर्स मिले हैं। इनमें मोहित सुनेजा को एडिफ़ेक्स टेक्नोलॉजीज़ से और प्रियांशु चावला को इंडिया यामाहा मोटर से प्लेसमेंट मिला है।