चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: ट्राइसिटी में एक बार फिर सर्दी ने दस्तक दी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रात में हल्के बादल छाए, जिससे तापमान में गिरावट आई और सुबह ठंड का अहसास अधिक बढ़ गया। कई इलाकों में सोमवार सुबह कोहरा भी छाया रहा, जिससे दृश्यता में कमी आई। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को हल्के बादल रह सकते हैं, लेकिन उसके बाद मौसम साफ रहेगा और धूप भी निकलेगी।
इस दौरान शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। रविवार को अधिकतर इलाकों में AQI 200 से ऊपर था। शाम सात बजे के करीब सेक्टर-22 के एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन पर AQI 220, सेक्टर-53 में 240 और सेक्टर-25 में 112 रिकॉर्ड किया गया। AQI वायु में मौजूद प्रदूषकों जैसे पीएम2.5, पीएम10, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, ओजोन और कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर दर्शाता है।
AQI के अनुसार, 0 से 50 के बीच हवा को 'अच्छा' माना जाता है, जबकि 51 से 100 के बीच यह 'संतोषजनक' होता है। 101 से 200 के बीच हवा 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। इस समय ट्राइसिटी में हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है।