चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: शहर में कम्युनिटी सेंटर और जंजघर की बुकिंग अब सभी वर्गों के लिए समान हो गई है। अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) लाभार्थी भी सामान्य वर्ग की तरह छह महीने पहले ही बुकिंग कर सकते हैं। नगर निगम सदन की मंजूरी के बाद यह नई व्यवस्था लागू कर दी गई है।
पहले सामान्य वर्ग छह महीने पहले बुकिंग कर पाता था, जबकि आरक्षित वर्ग केवल तीन महीने पहले। इससे कई बार ईडब्ल्यूएस और डीबीटी लाभार्थियों को बुकिंग कराने के दौरान पता चलता था कि सेंटर पहले ही बुक हो चुका है। उन्हें अपने कार्यक्रम के लिए दूसरी जगह तलाशनी पड़ती थी। पार्षद रामचंद्र यादव ने अगस्त में इस समस्या को उठाया, जिसके बाद मेयर हरप्रीत कौर बबला ने सभी वर्गों के लिए छह महीने पहले बुकिंग का निर्णय लिया।
नई पालिसी के तहत अब कोई भी अपने वार्ड या उसके आसपास के वार्ड का ही कम्युनिटी सेंटर बुक करा पाएगा। पहले पूरे शहर के किसी भी सेंटर की बुकिंग संभव थी, जिससे नए बन रहे सेंटरों के लिए भीड़ बढ़ जाती थी। फ्री बुकिंग अब सिर्फ DBT लाभार्थियों की बेटी के विवाह के लिए दी जाएगी, जबकि पहले यह सुविधा केवल EWS कैटेगरी को मिलती थी।
इसके अलावा पार्षद अपनी अनुशंसा से EWS, लेबर कार्ड धारक, स्वतंत्रता सेनानी, बलिदानी परिवार और किसान कार्ड धारक के लिए सालाना 20 फ्री बुकिंग करा सकते हैं। पहले इस पर कोई सीमा नहीं थी।