चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: मनीमाजरा से चंडीगढ़ की ओर जा रही एक सीटीयू बस सेक्टर-17 बस स्टैंड के पास परेड ग्राउंड के सामने पलट गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, बस सुबह मनीमाजरा से सेक्टर-17 की ओर जा रही थी और इसमें कुल 12 यात्री सवार थे। हादसे के समय बस के ब्रेक ठीक से काम नहीं कर रहे थे। जैसे ही ड्राइवर बस स्टैंड की तरफ मुड़ने की कोशिश कर रहा था, बस अचानक पलट गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में चार लोग घायल हुए, लेकिन उनकी चोटें गंभीर नहीं थीं। प्रशासन ने बस की तकनीकी जांच कराने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।