चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: नवरात्र के मौके पर माता भानभौरी जी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) ने विशेष बस सेवा शुरू की है। यह बस सेवा 24 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलेगी और सेक्टर-17 आईएसबीटी से भानभौरी माता मंदिर होते हुए बरवाला तक जाएगी।
CTU का कहना है कि इस सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित, आरामदायक और किफायती परिवहन मुहैया कराना है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें। इससे पहले भी चंडीगढ़ से कई धार्मिक स्थलों के लिए सीधी बस सेवाएं चलाई जाती रही हैं।
बस सेवा का विवरण:
प्रारंभिक स्टॉप: आईएसबीटी-17, चंडीगढ़
मार्ग: आईएसबीटी-17 → अंबाला सिटी → कैथल → भानभौरी माता मंदिर → बरवाला
जाने का समय: सुबह 6:55 बजे
वापसी का समय: दोपहर 12:45 बजे
किराया: ₹270 प्रति यात्री (आईएसबीटी-17 से भानभौरी माता मंदिर तक)
श्रद्धालुओं के लिए यह विशेष बस सेवा समय बचाने और सुविधाजनक यात्रा का बेहतरीन विकल्प साबित होगी।