चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान सुविधा बढ़ाने के लिए सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार का फैसला किया है। यह कदम यात्रियों के आरामदायक सफर को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
चंडीगढ़-पटना स्पेशल ट्रेन संख्या 04504 अब पांच जून से 10 जून तक हर गुरुवार को चलेगी, जबकि पटना-चंडीगढ़ स्पेशल 04503 छह से 11 जून तक हर शुक्रवार को चलेगी। उधर, उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन संख्या 09067 उधना से एक जून से 29 जून तक हर रविवार को चलेगी, और जयनगर-उधना स्पेशल 09068 जयनगर से दो जून से 30 जून तक हर सोमवार को चलेगी।
इसके अलावा, उधना-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 09069 सात से 28 जून तक हर शनिवार को चलने के साथ, समस्तीपुर-उधना स्पेशल 09070 नौ जून से 30 जून तक हर सोमवार को चलेगी। हुब्बल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल 07315 दो जून से 30 जून तक हर सोमवार को और मुजफ्फरपुर-हुब्बल्ली स्पेशल 07316 पांच जून से तीन जुलाई तक हर गुरुवार को परिचालित रहेगी।
वास्तो-द गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल 07311 नौ जून से 23 जून तक हर सोमवार को चलेगी, जबकि मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा स्पेशल 07312 12 जून से 26 जून तक हर गुरुवार को चलेगी। गया-यशवंतपुर स्पेशल 06564 23 और 30 जून को चलेगी। मैसूर-दरभंगा स्पेशल 06211 17 एवं 24 जून को और दरभंगा-मैसूर स्पेशल 06212 21 एवं 28 जून को परिचालित होगी।