चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे की सगाई का समारोह चंडीगढ़ में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस खास मौके पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया समेत देशभर की कई प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से आए कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिससे माहौल खासा भव्य नजर आया।
सगाई के इस यादगार अवसर पर रंधावा ने सोशल मीडिया के ज़रिए सभी मेहमानों का दिल से आभार जताया। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि समारोह में शामिल होकर हमारे खास पलों को यादगार बनाने के लिए हम सभी अतिथियों के बेहद आभारी हैं। आपकी उपस्थिति ने हमारे पारिवारिक जश्न को और भी खास बना दिया। इस खुशी के अवसर पर आप सभी का साथ पाकर हम खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।
गौरतलब है कि हाल के महीनों में पंजाब के कई प्रमुख नेताओं के परिवारों में शादियों का सिलसिला देखने को मिला है। कुछ समय पहले शिअद प्रमुख सुखबीर बादल की बेटी हरकीरत कौर की शादी दिल्ली में हुई थी, जिसकी रिसेप्शन पार्टी चंडीगढ़ में रखी गई। इसके अलावा, सुनील जाखड़ के पोते की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे बड़े नेता भी शामिल हुए थे। बीते साल पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान की शादी भी खास चर्चा में रही थी।