चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के सेक्टर 46 के एक पेट्रोल पंप में तेल की गड़बड़ी सामने आने से हड़कंप मच गया। गाड़ी मालिक शादाब राठी ने कहा कि उन्होंने 2500 रुपए का पेट्रोल डलवाया, लेकिन बिल सिर्फ 2200 रुपए का ही मिला। शिकायत मिलते ही प्रशासन ने संबंधित मशीन को सील कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को शादाब राठी पेट्रोल डालने गए थे और उन्होंने कर्मचारी को 1500 रुपए का तेल डालने को कहा, लेकिन गलती से 2500 रुपए डाल दिए। जब उन्होंने पेमेंट क्रेडिट कार्ड से की और बिल मांगा, तो मशीन से 2200 रुपए का ही बिल निकला। पंप मैनेजर को बताने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद राठी ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने मशीन को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी। घटना के बाद शुक्रवार को लोग पंप के बाहर धरने पर बैठ गए और ट्राइसिटी के सभी पेट्रोल पंपों की मशीनों की जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की।
अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में लीगल मेट्रोलॉजी के तहत 20 हजार रुपए या उससे अधिक का जुर्माना लगाया जा सकता है। अगर मशीन में टेम्परिंग पाई जाती है तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, गिरफ्तारी समेत दंड का प्रावधान है।