चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के सेक्टर 22 स्थित एक शोरूम की पहली मंज़िल पर अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज़ी से फैली कि तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। शुरुआत में सेक्टर 17 फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद सेक्टर 32 से भी दमकल की टीमें बुलाई गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। जानकारी के मुताबिक, जिस जगह आग लगी वहां दवाइयों का कारोबार होता है।
सेक्टर 17 के फायर अफ़सर लाल बहादुर गौतम ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। सबसे पहले बाहर से फायर मशीन के ज़रिए पहली मंज़िल तक पहुंच बनाई गई और खिड़की के शीशे तोड़कर अंदर जाने का रास्ता बनाया गया। इसके बाद अंदर से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई। हालांकि अंदर आग काफी फैल चुकी थी, जिससे टीम को अतिरिक्त संसाधनों की ज़रूरत पड़ी।
सावधानी बरतते हुए फायर विभाग ने पूरी इमारत को तुरंत खाली कराया और आस-पास के क्षेत्र को भी घेराबंदी कर बंद कर दिया गया, ताकि किसी आम व्यक्ति की जान को खतरा न हो। हालांकि आग से अंदर मौजूद काफी सामान जल गया है, लेकिन राहत की बात ये है कि किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।