चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के मक्खन माजरा इलाके में एस.के. मोटर्स की वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बीएमडब्ल्यू, जगुआर, लैंड क्रूजर, मर्सिडीज और रेंज रोवर जैसी करीब 20 लग्जरी गाड़ियां पूरी तरह जल गईं। वर्कशॉप मालिक संतोष के मुताबिक, यह आग पास की प्लास्टिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी और धीरे-धीरे वर्कशॉप तक पहुंच गई।
फायर ब्रिगेड की करीब 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक वर्कशॉप में खड़ी सभी गाड़ियां जल चुकी थीं। आग बुझाने के दौरान वर्कशॉप मालिक संतोष भी घायल हो गए; उनकी बाजू और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
संतोष ने बताया कि वर्कशॉप वह 2009 से चला रहे हैं। हादसे में न केवल गाड़ियां बल्कि वर्कशॉप की मशीनरी, कंप्यूटर और सारा सामान भी जल गया। उन्होंने गाड़ियों के मालिकों को समझाने की कोशिश की, कुछ लोग शांत रहे लेकिन कुछ ने उनसे बदसलूकी भी की।
वर्कशॉप मालिक ने कहा कि उन्होंने सभी गाड़ी मालिकों से हाथ जोड़कर कहा है कि वे उनका नुकसान चुकाएंगे, लेकिन थोड़ा समय चाहिए। आग पड़ोस की दुकान से लगी थी, वहां भी भारी नुकसान हुआ है।