चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में मशहूर पंजाबी सिंगर गुरदास मान का लाइव शो अंतिम समय में रद्द कर दिया गया। प्रशासन से मंजूरी न मिलने के कारण इस आयोजन को रोक दिया गया, जिससे स्टूडेंट्स और फैंस में भारी नाराजगी देखी गई। यह शो 'जश्न-ए-रिवायत' सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जाना था, जिसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी थीं। स्टेज सज चुका था, दर्शक बड़ी संख्या में पहुंच चुके थे, लेकिन डीसी ऑफिस से इवेंट की अंतिम स्वीकृति न मिलने के कारण इसे रद्द करना पड़ा।
पीयू स्टूडेंट काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट अर्चित गर्ग ने इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि शो के लिए पीयू प्रशासन, डीसी ऑफिस और पुलिस से मंजूरी मांगी गई थी, लेकिन अंतिम समय में अनुमति नहीं मिली। उन्होंने इस आयोजन में करीब 25 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण सब बेकार चला गया। नाराज स्टूडेंट्स ने पीयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और वीसी से इस्तीफे की मांग करते हुए स्टेज पर धरना दिया।
गुरदास मान के शो से पहले, शुक्रवार को अर्जन ढिल्लों का शो भी भारी भीड़ के कारण रद्द कर दिया गया था। वहां दो से तीन हजार लोगों की व्यवस्था थी, लेकिन करीब दस हजार लोग पहुंच गए, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई और सुरक्षा कारणों से शो कैंसिल करना पड़ा। अब गुरदास मान का शो भी न हो पाने से स्टूडेंट्स और म्यूजिक फैंस में निराशा है।