चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हरियाणा के राजकीय कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। आठ महीने पहले शुरू हुई इस भर्ती प्रक्रिया की संशोधित सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की तारीखें अब घोषित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं 25 से 27 अप्रैल के बीच होंगी। गौरतलब है कि यह भर्तियां अगस्त 2023 में निकाली गई थीं, लेकिन आरक्षण व्यवस्था में बदलाव की वजह से प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया था। अब सरकार ने नया शेड्यूल जारी किया है और परीक्षा प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया जा रहा है।
हरियाणा लोक सेवा आयोग के अनुसार, 25 अप्रैल को म्यूजिक (वोकल), म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंट), फिलोस्फी और टूरिज्म विषयों के अभ्यर्थियों की परीक्षा सुबह के सत्र में होगी, जबकि फाइन आर्ट्स की परीक्षा उसी दिन शाम को ली जाएगी। 27 अप्रैल को शारीरिक शिक्षा की परीक्षा सुबह आयोजित होगी, और शाम के सत्र में डिफेंस स्टडीज, मास कम्युनिकेशन और पंजाबी विषयों की परीक्षा होगी। इन नॉलेज टेस्ट के बाद सब्जेक्टिव एग्जाम होगा, फिर इंटरव्यू के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। हालांकि सब्जेक्टिव परीक्षा की तारीखों का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है।
प्रदेश में कॉलेज लेक्चरर के रिक्त पदों की स्थिति भी चिंताजनक है। हरियाणा के 281 राजकीय कॉलेजों में स्वीकृत 7823 पदों में से 4465 पद लंबे समय से खाली पड़े हैं। फिलहाल केवल 3358 नियमित शिक्षक ही कार्यरत हैं। इसके अलावा, 97 एडेड कॉलेजों में से 39 कॉलेजों में तो प्राचार्य तक नियुक्त नहीं हैं। एडेड कॉलेजों में पिछले आठ वर्षों से कोई भर्ती नहीं हुई है और चार साल से सरकारी कॉलेजों में भी भर्तियों पर रोक लगी थी, जिसे अब जाकर हाल ही में हटाया गया है।