चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए जेबीटी मेवात कैडर-2024 के उम्मीदवारों ने परीक्षा परिणाम घोषित कराने की मांग को लेकर शुक्रवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को हाईकोर्ट में मजबूती से पैरवी कर परिणाम जल्द घोषित कराने का प्रयास करना चाहिए।
पंचकूला के सेक्टर-5 में धरना स्थल पर अभ्यर्थियों ने कहा कि फिलहाल उन्हें पंचकूला एसडीएम कार्यालय से 15 दिनों के धरने की अनुमति मिली है। धरने में शामिल अभ्यर्थी विनीत कुमार, इंद्रजीत, रोहित, अरविंद, सोनिया, पूनम, वैशाली, दीपक, गौरव, शीतल और सानिया का कहना है कि जब तक परिणाम घोषित कराने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाते, धरना जारी रहेगा।
अभ्यर्थियों ने बताया कि सितंबर 2024 में 1456 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 40 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। उस समय उन्हें आश्वासन दिया गया था कि परिणाम समय पर घोषित किए जाएंगे, लेकिन अब उनका धैर्य जवाब दे चुका है।
धरने की रूपरेखा में कहा गया है कि इसे सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन जारी रखा जाएगा और एक-दो दिन में जिलेवार धरने के लिए ड्यूटी लगाई जाएगी।