चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए चंडीगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ के लिए एसी वॉल्वो बस सेवा शुरू की है। यह लग्जरी बस चंडीगढ़ सेक्टर-17 बस स्टैंड से रवाना होगी और सीधे प्रयागराज के पास तक यात्रियों को पहुंचाएगी। इस पहल का मकसद श्रद्धालुओं को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है।
चंडीगढ़ रोडवेज प्रभारी के अनुसार, यह बस 51 सीटर है और इसमें एयर कंडीशनिंग के साथ-साथ मिनरल वाटर की सुविधा भी दी गई है। बस दोपहर 2:20 बजे प्रस्थान करेगी और लगभग 18 घंटे की यात्रा के बाद अगले दिन सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच प्रयागराज पहुंचेगी। बस यात्रियों को प्रयागराज से 15 किलोमीटर पहले उतारेगी, जहां से स्थानीय प्रशासन द्वारा संचालित निशुल्क शटल सेवा संगम से 4-5 किलोमीटर पहले तक श्रद्धालुओं को ले जाएगी। इसके बाद श्रद्धालु पैदल कुंभ स्थल तक जा सकेंगे।
इस बस सेवा का किराया प्रति यात्री एक तरफ के लिए 2800 रुपये तय किया गया है। वापसी के लिए बस अगले दिन शाम 6 बजे प्रयागराज से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। हालांकि, यात्रा के दौरान खाने-पीने की व्यवस्था यात्रियों को स्वयं करनी होगी। बस सेवा प्रतिदिन एक ही समय पर संचालित होगी, और यात्री इसकी बुकिंग ऑनलाइन या चंडीगढ़ बस स्टैंड पर जाकर कर सकते हैं।
हालांकि, अन्य बस सेवाओं की तुलना में इसका किराया थोड़ा अधिक है, लेकिन यात्रियों को आरामदायक सफर के लिए बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी। यह बस सेवा खासतौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए उपयोगी होगी जो महाकुंभ में जाने के लिए एक सुविधाजनक और भरोसेमंद विकल्प की तलाश में हैं।