चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हरियाणा सरकार ने गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। पशुपालन व डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा ने घोषणा की है कि राज्य की सभी गोशालाओं में गोबर गैस प्लांट लगाए जाएंगे। इसके साथ ही करनाल स्थित नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर गायों की नस्ल सुधारने और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर भी काम होगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि गोबर से पेंट बनाने और दूध से नए उत्पाद तैयार करने की संभावनाएं भी तलाश की जाएंगी।
मंत्री राणा ने मार्च 2025 के बजट में घोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए हरियाणा राज्य भंडारण निगम को 3 लाख मीट्रिक टन क्षमता के नए गोदाम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां संभव हो, गोदामों के पास ही अतिरिक्त जमीन लेकर फसल खरीद केंद्र भी स्थापित किए जाएं। इससे किसानों का ढुलाई खर्च कम होगा और अनाज मंडियों में भीड़ भी घटेगी। इसके अलावा, एक लाख टन क्षमता वाले सायलो और हिसार एयरपोर्ट पर प्रस्तावित गोदाम के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में महिला उद्यमियों के लिए अच्छी खबर भी आई। मंत्री ने बताया कि डेयरी शुरू करने के लिए महिलाओं को एक लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। साथ ही, गो सेवा आयोग के तहत पंजीकृत गोशालाओं में शेड बनाने, गौ अभ्यारण्य स्थापित करने, पशु चिकित्सा संस्थानों में दवाएं और आधुनिक डायग्नोस्टिक उपकरण उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया।
मंत्री राणा ने निर्देश दिए कि जर्जर पशु चिकित्सा भवनों की मरम्मत कराई जाए और जहां जरूरत हो, नए भवन बनाए जाएं। बैठक में हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन, विभाग के आयुक्त व सचिव विजय दहिया और महानिदेशक डॉ. प्रेम सिंह भी मौजूद रहे।