चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हरियाणा में योग की पढ़ाई करने वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अब उन्हें सरकारी स्तर पर नौकरी का मौका मिल रहा है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) ने हिसार स्थित शिक्षा एवं कौशल विकास परिषद में 150 पार्ट-टाइम योग शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये शिक्षक राज्य के सभी जिलों में तैनात किए जाएंगे। संस्था ग्रामीण भारत में महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए कार्य करने वाला एक स्वैच्छिक संगठन है, और अब योग के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास 12वीं पास होने के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से योग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। साथ ही, कम से कम दो साल का प्रशिक्षण अनुभव भी जरूरी है। चयनित योग प्रशिक्षकों को प्रति माह ₹12,000 मानदेय दिया जाएगा। उन्हें रोजाना दो घंटे योग अभ्यास और दो घंटे थ्योरी क्लास लेने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त तक हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के पोर्टल पर पूरी की जा सकती है।
इस बीच, हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड ने हाल ही में यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में चार पदों—फोर्कलिफ्ट ऑपरेटर, जनरल हेल्पर, रीगर और ट्रेलर ड्राइवर—के लिए भी आवेदन मांगे थे, जिनकी अंतिम तिथि अब पूरी हो चुकी है। निगम पहले भी यूएई समेत चार अन्य देशों में नौकरी के अवसर उपलब्ध करा चुका है और अब इन आवेदनों का डाटा तैयार किया जा रहा है ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।
योग शिक्षकों की यह भर्ती न सिर्फ रोजगार का अवसर देगी, बल्कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्वास्थ्य एवं फिटनेस जागरूकता को भी बढ़ावा देगी। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर अधिक से अधिक लोगों को स्वस्थ और सक्रिय रखा जाए।