चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: बिलासपुर जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय मार्ग बाधित हो रहे हैं। नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में एक मार्मिक दृश्य सामने आया, जब सड़क बंद होने के कारण ग्रामीणों ने मरीज को पीठ पर उठाकर मलबे को पार कर अस्पताल तक पहुंचाया।
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-205 पर बनेड़ के पास भारी भूस्खलन हुआ, जिससे बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे और मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) लगातार तीन दिनों से मार्ग खोलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लगातार बारिश और पहाड़ियों से पत्थर गिरने के कारण कार्य में बाधा आ रही है। विभाग का अनुमान है कि मार्ग खोलने में अभी और समय लग सकता है।
इसी मार्ग पर देर रात छडोल के पास भी बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे रास्ता पूरी रात बंद रहा। पीडब्ल्यूडी अधिकारी और मशीनरी सुबह मौके पर पहुंचे और लगभग तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इस हिस्से को बहाल कर दिया। पीडब्ल्यूडी अधिकारी रंजन गुप्ता ने बताया कि लगातार बारिश के कारण मार्ग खोलना बेहद चुनौतीपूर्ण है और रात में काम करना जोखिम भरा साबित हो रहा है।
नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय मार्ग को जल्द से जल्द खोलकर लोगों की आवाजाही सुनिश्चित की जाए। विधायक ने आश्वासन दिया कि सरकार और विभाग हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि ग्रामीणों और यात्रियों को राहत मिल सके।