चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बालीचौकी में बीती रात एक चार मंजिला मकान पूरी तरह ढह गया। मानसून की लगातार बारिश के चलते बालीचौकी बाजार की जमीन धंस गई थी, जिससे मकान की नींव कमजोर हो गई थी। हालांकि, मकान पहले ही खाली करा दिया गया था, जिससे कोई मानव हानि नहीं हुई। लेकिन जमीन धंसने की वजह से आसपास के चार और मकानों की सुरक्षा खतरे में आ गई है।
कुल्लू की लग घाटी में नागूझोड़-दोघरी-समाणां मार्ग भी टूट गया है। स्थानीय लोगों ने तीन तारों का स्पैन बना कर वाहनों को रास्ता पार कराया। भारी बारिश के कारण लगभग 15 फीट सड़क नाले में बह गई थी। वहीं, मंडी-मनाली मार्ग पर लगातार हो रहे लैंडस्लाइड्स से जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया। रातभर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे, जिसमें बड़ी संख्या में पर्यटक भी शामिल थे।
हमीरपुर में सुजानपुर-पालमपुर हाईवे पर शनिवार को दूसरी बार लैंडस्लाइड हुई। ब्यास नदी के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर गिर गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें बन गईं। बाद में हाईवे को बहाल कर दिया गया। मौसम विभाग ने अगले छह दिनों (23 से 28 अगस्त) तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों और नदी-नालों के पास जाने से सतर्क रहने की चेतावनी दी है।