चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में मंगलवार दोपहर अचानक मौसम का मिज़ाज बदल गया और तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। करीब तीन बजे शुरू हुई बारिश के बाद कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। सेक्टर-16 स्थित रोज गार्डन पूरी तरह जलमग्न हो गया और पानी का बहाव इतना तेज था कि पंजाब कला भवन की पार्किंग तक पानी घुस गया।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ओर जाने वाली सड़क भी जलभराव की चपेट में आ गई। पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां पानी में डूब गईं और कुछ तो तैरती नजर आईं। सचिवालय परिसर भी पानी से भर गया। वहीं, सेक्टर-15/11 का अंडरब्रिज पूरी तरह बंद हो गया और सेक्टर-17/18 की सड़क पर भरे पानी से ट्रैफिक जाम लग गया।
मौसम विभाग ने बताया कि चंडीगढ़ में लगभग 35 मिमी बारिश दर्ज की गई है। खास बात यह रही कि सेक्टर-9 में इतनी बारिश दर्ज हुई, जबकि सेक्टर-39 में सिर्फ ट्रेस रिकॉर्ड किया गया। एक घंटे की तेज बारिश ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया।
मंगलवार सुबह शहर में धूप और साफ आसमान था, लेकिन दोपहर तक हालात बदल गए। मौसम विभाग ने 22 से 24 अगस्त के बीच तेज बारिश की चेतावनी दी है और यलो अलर्ट जारी किया है। यानी आने वाले दिनों में लोगों को और सतर्क रहना होगा।