चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश और खराब मौसम के चलते प्रशासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार के बाद बुधवार, यानी 3 सितंबर को भी सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। सोमवार को जब बच्चे बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे थे तो अभिभावकों को काफी परेशानी हुई थी। उसी अनुभव को देखते हुए प्रशासन ने दो दिन तक छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया है। हालांकि, अगर स्कूल प्रबंधन चाहे तो गैर-शैक्षणिक कामों के लिए शिक्षकों को बुलाया जा सकता है।
मौसम विभाग ने अगले 24 से 36 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसका असर न सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि पंजाब और हरियाणा पर भी पड़ेगा। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है और प्रशासन एहतियात बरतते हुए बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कदम उठा रहा है।
इसी बीच, पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) ने भी बड़ा ऐलान किया है। खराब मौसम और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए 2 सितंबर, 2025 को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जगत भूषण ने बताया कि अब ये परीक्षाएं शनिवार, 20 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएंगी।
इस तरह प्रशासन और शिक्षा संस्थान दोनों ही स्तर पर बच्चों और छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जा रहा है। बारिश की वजह से जहां स्कूलों में दो दिन की छुट्टी की गई है, वहीं परीक्षाओं को आगे बढ़ाकर छात्रों को राहत दी गई है।