चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हरियाणा सरकार ने हिसार से चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मंजूरी दे दी है। यह सेवा 9 जून, सोमवार से शुरू होगी। इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद लोग हिसार से चंडीगढ़ का सफर अब महज 45 मिनट से भी कम समय में तय कर पाएंगे। सड़क और ट्रेन से कई घंटे लगने वाले इस सफर को अब बेहद आसान और तेज बना दिया गया है। यह सुविधा खासतौर पर उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी जो बार-बार इस रूट पर यात्रा करते हैं।
हिसार और चंडीगढ़ के बीच की दूरी करीब 252 किलोमीटर है। फ्लाइट का किराया फिलहाल 2500 से 3000 रुपए के बीच रहने की उम्मीद है। हालांकि, किराया डायनैमिक फेयर सिस्टम पर आधारित रहेगा, यानी मांग और समय के हिसाब से यह घट-बढ़ सकता है। फिलहाल उड़ानों का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन एलायंस एयर इसकी तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस फ्लाइट का शुभारंभ कर सकते हैं।
इससे पहले 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल की आधारशिला रखी थी। यह एयरपोर्ट इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर तैयार किया जा रहा है और इसका डिजाइन शंख के आकार जैसा होगा। करीब 7,200 एकड़ जमीन पर बने इस एयरपोर्ट को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा ताकि यह दिल्ली के IGI एयरपोर्ट का विकल्प बन सके। इसके लिए हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू भी साइन हो चुका है।
पिछले साल हरियाणा सरकार ने एलायंस एयर के साथ मिलकर अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करने का समझौता किया था। यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू हो रही है। अयोध्या के बाद अब कंपनी चंडीगढ़ रूट पर फ्लाइट सेवा शुरू कर रही है। आने वाले समय में बाकी शहरों के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है। इससे प्रदेश की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।