चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: दिल्ली से ट्रांसफर होकर आईपीएस डॉ. सागर प्रीत हुड्डा को अब चंडीगढ़ का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय ने सोमवार को उनके स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया। एजीएमयूटी कैडर के 1997 बैच के अधिकारी हुड्डा की तैनाती तुरंत प्रभाव से की गई है।
डॉ. सागर प्रीत हुड्डा इससे पहले भी चंडीगढ़ में सेवाएं दे चुके हैं, इसलिए उन्हें शहर की स्थिति और प्रशासनिक ढांचे की अच्छी समझ मानी जाती है। अब वह चंडीगढ़ पुलिस की कमान संभालेंगे, जहां हाल ही में पुष्पेंद्र कुमार को अंतरिम डीजीपी का प्रभार दिया गया था।
गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, दिल्ली में तैनात हुड्डा को चंडीगढ़ भेजे जाने का फैसला किया गया है। इससे पहले पुष्पेंद्र कुमार को डीजीपी की जिम्मेदारी अस्थायी रूप से दी गई थी, जब तक नए डीजीपी की तैनाती नहीं होती।
अब देखना होगा कि डॉ. हुड्डा के नेतृत्व में चंडीगढ़ पुलिस किस तरह काम करती है और शहर में कानून व्यवस्था को लेकर क्या नए कदम उठाए जाते हैं। प्रशासनिक हलकों में इस बदलाव को अहम माना जा रहा है।