चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर चुने जाने पर कृष्णा मार्केट सेक्टर 41 की ओर से बुधवार को जसबीर सिंह बंटी के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मार्केट प्रधान ओम प्रकाश काका ने की, जहां बंटी का स्वागत फूलमालाओं और पुष्पगुच्छ से किया गया।
समारोह में मार्केट के अन्य पदाधिकारी, जिनमें जनरल सेक्रेटरी ईश्वर, कैशियर तहसील राणा और दुकानदार मनीष कुमार उर्फ मनु सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे। इस दौरान दुकानदारों ने मार्केट से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की, जिनमें पार्किंग व्यवस्था, सफाई और हाई मास्ट लाइट लगाने जैसी मांगें प्रमुख रहीं।
सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने मार्केट एसोसिएशन और व्यापारियों का आभार जताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर के विकास को लेकर सभी पार्षद एकमत हैं और हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि कृष्णा मार्केट की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि हाई मास्ट लाइट की मांग को नगर निगम सदन में उठाया जाएगा और जल्द से जल्द इसे स्थापित करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चंडीगढ़ के सांसद और पार्टी नेतृत्व के दिशानिर्देशों के तहत सभी पार्षद वार्ड और शहर के विकास के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे और जनता के संपर्क में रहकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।