चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। यह बस कटरा से दिल्ली जा रही थी और सोमवार तड़के करीब 3 बजे सेक्टर-39 स्थित जीरी मंडी चौक पर दुर्घटना का शिकार हुई। बस में कुल 46 यात्री सवार थे। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और पुलिस व पीसीआर की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं।
हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पुलिस ने फौरन सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया। ड्राइवर प्रयाग अहमद ने बताया कि बस के सामने अचानक एक कार आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई।
बताया गया है कि बस में दो ड्राइवर थे। पठानकोट तक बस को एक अन्य ड्राइवर चला रहा था, जो बाद में सोने चला गया। इसके बाद प्रयाग अहमद ने बस की कमान संभाली और वह इसे चंडीगढ़ की ओर लेकर आ रहा था। जीरी मंडी चौक के पास पहुंचते ही अचानक सामने कार आ जाने से यह हादसा हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर-39 थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस अब दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि क्या बस में कोई तकनीकी गड़बड़ी थी या पूरी तरह ड्राइवर की चूक के चलते यह हादसा हुआ। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और घायलों का इलाज चल रहा है।