चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (एनएच-3) पर मंडी से कुल्लू तक का मार्ग भारी बारिश के चलते बुरी तरह प्रभावित हो गया है। सोमवार रात करीब 3 बजे से शुरू हुई बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जिससे मलबा और पानी सड़क पर आ गया। पंडोह पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कटोच ने बताया कि 4 मील, 6 मील, 9 मील, जागर नाला और ढ़योड के पास बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है, जिससे यातायात पूरी तरह से बंद हो गया।
सुबह से ही पीडब्ल्यूडी और संबंधित एजेंसियों की टीमें सड़क बहाल करने में जुट गई थीं और मंडी से पंडोह के बीच वन-वे ट्रैफिक बहाल कर दिया गया था। लेकिन करीब 11 बजे जोगनी मोड़ के पास फिर से भारी मलबा गिर गया, जिससे रास्ता फिर अवरुद्ध हो गया और स्थिति पहले से भी खराब हो गई। लगातार गिरते पत्थर और मलबा राहत कार्यों में बड़ी बाधा बन रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी थलोट के सहायक अभियंता प्रवीण तलवार ने बताया कि मशीनरी दोनों ओर से तैनात है और युद्धस्तर पर मलबा हटाने का कार्य जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि मौसम ने साथ दिया तो शाम 4 बजे तक वन-वे ट्रैफिक के लिए मार्ग खोल दिया जाएगा। हालांकि, लगातार बारिश और पहाड़ से गिरते पत्थरों के कारण जोखिम बना हुआ है।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। यात्रियों को यात्रा से पहले प्रशासन की ओर से जारी ताजा जानकारी की जांच करने की सलाह दी गई है।