चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: त्योहार और वीकेंड की छुट्टियों ने शुक्रवार को चंडीगढ़ की सड़कों पर अलग ही नजारा बना दिया। शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक बुरी तरह से जाम हो गया, जिससे लोगों को घंटों तक वाहनों में फंसे रहना पड़ा। सबसे ज्यादा भीड़ सेक्टर-43 स्थित आईएसबीटी पर देखने को मिली, जहां पांव रखने की जगह नहीं थी। बस स्टैंड पर त्योहार मनाने घर लौट रहे लोगों की लंबी कतारें थीं।
रक्षाबंधन और रविवार की छुट्टियों को देखते हुए शहर से बाहर जाने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई। पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड की ओर जाने वाली बसों के लिए लोग शुक्रवार सुबह से ही सेक्टर-43 बस स्टैंड पर जुटने लगे थे। कुछ ऐसी ही स्थिति सेक्टर-17 बस अड्डे पर भी बनी रही, जहां यात्रियों का हुजूम बसों में चढ़ने की होड़ करता नजर आया।
केवल बस अड्डे ही नहीं, रेलवे स्टेशन पर भी यही हाल था। यात्री जैसे-तैसे स्टेशन पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रास्ते में ट्रैफिक जाम ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं। रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे कई यात्रियों की ट्रेन तक छूट गई।
शहर के अन्य इलाकों में भी ट्रैफिक की यही स्थिति रही। ट्रिब्यून चौक से लेकर पोल्ट्री फार्म तक का इलाका जाम से बेहाल रहा। मोहाली की ओर जाने वाले सेक्टर-52/53 इलाके में भी वाहनों की रफ्तार रेंगती रही। त्योहार की तैयारी में जहां एक तरफ लोगों का उत्साह चरम पर था, वहीं ट्रैफिक जाम ने उनकी परीक्षा भी ले ली।