लखनऊ न्यूज डेस्क: मायावती ने सक्रिय राजनीति से रिटायर होने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। उन्होंने जातिवादी मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बीमार होने की फेक न्यूज फैलाकर पार्टी के सदस्यों का मनोबल गिराने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले भी राष्ट्रपति पद को लेकर गलत खबरें फैलाई गई थीं।
बसपा सुप्रीमो ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि, डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम की तरह, वह अपनी ज़िंदगी की आखिरी सांस तक बसपा और इसके आंदोलन को समर्पित रहने का संकल्प ले चुकी हैं।
मायावती ने कहा कि आकाश आनंद को उनके अस्वस्थ होने या अन्य किसी स्थिति में उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। जातिवादी मीडिया इसी बहाने फेक न्यूज फैला रही है। पार्टी का उद्देश्य है कि 50 प्रतिशत युवाओं को पदाधिकारी बनाया जाए।