चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ वाटर वर्क्स, सेक्टर-39 से लेकर एमईएस चंडी मंदिर तक पानी की सप्लाई को सुधारने के लिए पाइप लाइन को अपग्रेड करने का काम जारी है। इस काम के तहत पुरानी पाइप लाइन को हटाकर नई और ज्यादा क्षमता वाली पाइप लाइन डाली जा रही है, जिससे आने वाले समय में लोगों को बेहतर और लगातार पानी की सुविधा मिल सके। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक को लेकर कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं।
पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि पाइप लाइन अपग्रेडेशन के कारण चंडीगढ़-पंचकूला हाईवे के पास पीर बाबा दरगाह वाला रास्ता 12 और 13 अप्रैल को बंद रहेगा। ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा है कि इस दौरान नागरिकों को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। पंचकूला से चंडीगढ़ जाने वाले लोग एमडीसी लाइट से कोहनी साहब गुरुद्वारा होते हुए डॉल्फिन चौक के रास्ते या यमुनानगर हाईवे से सेक्टर 17/18 चौक और रेलवे स्टेशन वाला मार्ग ले सकते हैं।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस दौरान बताई गई वैकल्पिक रूट का पालन करें और किसी भी तरह की ट्रैफिक समस्या से बचें। ट्रैफिक विभाग का मकसद यही है कि विकास कार्य के चलते लोगों को कम से कम परेशानी हो और ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य बनी रहे। साथ ही, ट्रैफिक नियमों का पालन करना भी सभी की जिम्मेदारी है ताकि सफर सुगम और सुरक्षित बना रहे।