चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: पंजाब मंडी बोर्ड ने पठानकोट जिले के फतेहपुर अड्डे पर कुछ गाड़ियों को रोककर उनकी जांच की। ये गाड़ियां जम्मू-कश्मीर में राशन और गेहूं ले जा रही थीं। फतेहपुर अड्डा जम्मू की सीमा से सटा हुआ है, इसलिए यहां की निगरानी और सख्ती बढ़ा दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, ये वाहन राजस्थान, हरियाणा और अन्य राज्यों से आए थे। मंडी बोर्ड की टीम ने सुबह से लेकर देर शाम तक हर गाड़ी का बिल, परमिट और जरूरी दस्तावेज जांचा। जिन वाहनों में कागजात अधूरे या संदेहास्पद पाए गए, उन्हें तुरंत रोक लिया गया।
जांच के दौरान कुछ गाड़ियों के दस्तावेजों की गंभीरता से पड़ताल की गई। मंडी बोर्ड टीम ने कहा कि उनका मकसद अवैध व्यापार रोकना और बिना बिल के सामान के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश को रोकना है। सत्यापन पूरा होने के बाद ही गाड़ियों को छोड़ने की अनुमति दी गई।
अधिकारियों के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में बिना बिल के सामान लाने के मामले बढ़ गए हैं। इस कार्रवाई में पांच गाड़ियां फिलहाल हिरासत में रखी गई हैं और जांच पूरी होने के बाद ही इन्हें जाने दिया जाएगा।