चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: पंजाब इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है। दिन में तेज़ लू चल रही है और रातें भी राहत देने के बजाय उबाल रही हैं। वीरवार को बठिंडा का तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो राज्य में सबसे ज़्यादा था। हालात इतने खराब हैं कि अब रात का पारा भी 32 डिग्री तक चढ़ गया है, जिससे लोगों को चैन की नींद भी नसीब नहीं हो रही।
गर्मी की मार से जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं और जो बाहर निकल रहे हैं, वो तेज़ धूप और तपन से बेहाल हैं। आसमान की ओर हर कोई बारिश की उम्मीद से देख रहा है, लेकिन फिलहाल राहत के आसार नजर नहीं आ रहे। हालात इतने गंभीर हैं कि अब गर्मी से लोगों की जान जाने लगी है।
ऐसा ही एक दर्दनाक मामला मोगा जिले में सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की गर्मी के चलते सड़क पर ही मौत हो गई। कोटकपूरा रोड से कोठे पत्ती मुहब्बत गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर दोपहर की कड़ी धूप में वह पैदल जा रहा था। तभी उसे चक्कर आया और वह बेहोश होकर गिर गया। राहगीरों ने उसे देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
समाजसेवा से जुड़ी संस्था मौके पर पहुंची और मृतक के शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है और शव को 72 घंटे के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच के अनुसार मौत गर्मी के कारण हुई है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।